scorecardresearch

Ram Baraat: अयोध्या से चल कर बारात पहुंची माता सीता की जन्मस्थली, 6 दिसंबर को है सिया-राम का विवाह

Ram Baraat: राम की नगर अयोध्या से बारात निकलकर जानकी की जन्मभूमि बिहार के सीतामढ़ी पहुंच चुकी है. ये बारात नेपाल के जनकपुर जा रही है. जहां सिया राम का विवाह होगा. सीतामढ़ी पहुंचने पर बारात का भव्य तरीके से स्वागत किया गया. क्योंकि यहां पर प्रभु श्रीराम को पाहुन यानि दामाद माना जाता है.