इस विशेष रिपोर्ट में देखिए दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर में फैले प्रदूषण का जानलेवा स्तर, छठ पूजा के लिए रेलवे के विशेष इंतजाम और ब्रज में गोवर्धन पूजा की धूम, जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल हुए। त्योहारों के लिए घर वापसी की भीड़ को देखते हुए एक रेलवे अधिकारी ने बताया, ‘पिछली बार हम लोगों ने स्पेशल ट्रेन्स की 3800 सर्विसेज का संचालन किया था। इस बार 4800 सर्विसेज, 1000 ज्यादा अनाउंस की है.