तुर्की और सीरिया में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. भारत समेत दुनिया के कई देशों ने भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए बड़े पैमाने पर राहत सामग्री और राहत टीमें भेजी हैं. भारत ने अपनी ये राहत सामग्री और टीमें, वायुसेना के पांच C17 ग्लोबमास्टर और एक C130J हरक्यूलिस विमान के जरिए भेजी है. जिसमें मेडिकल से जुड़ी चीजों के अलावा NDRF टीम, डॉग स्क्वॉड, ड्रिलिंग मशीनें और कई जरुरी उपकरण शामिल हैं.
Rescue operation is underway in earthquake-stricken Turkey and Syria. Many countries of the world, including India, have sent relief materials and relief teams on a large scale to help the earthquake victims.