scorecardresearch

UPSC CSE 2022: यूपीएससी की परीक्षा में बेटियों का जलवा, टॉपर्स ने बताई अपनी स्ट्रैटिजी, देखें खास मुलाकात

UPSC Civil Services Exam Result 2022: यूपीएससी ने सिविल सर्विस 2022 की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. सिविल सेवा 2022 की परीक्षा के लिए 11 लाख 35 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें करीब 5 लाख 73 हजार उम्मीदवार ही सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल हुए. तीन चरणों में बंटी इस परीक्षा के बाद कुल 933 उम्मीदवार ही चयनित हो पाए. सबसे खास बात ये रही कि देश की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में शामिल इस एग्जाम में टॉप 4 में लड़कियां हैं.

The Union Public Service Commission (UPSC) released the Civil Services 2022 exam results on Tuesday. Women hold the top four positions. GNT spoke with the toppers.