उत्तराखंड के बद्रीनाथ के पास माणा गांव में आए एवलांच की चपेट में 55 मजदूर फंस गए थे. हालांकि अब तक 50 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है. और 5 लोगों को बचाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. हालांकि बचाव के काम में मौसम बाधा बन रहा है लेकिन 6 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. भारतीय थल सेना के 3... वायुसेना के 2 और एक और हेलीकॉप्टर इस ऑपरेशन में शामिल है. अब तक बचाए गए मजदूरों को ऋषिकेश के एम्स में इलाज चल रहा है. कल सुबह 7 बजे के आसपास ये दुर्घटना हुई थी और कल ही 33 मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया था जबकि आज 17 मजदूरों को बचाया गया है. 5 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में ITBP, BRO, SDRF और NDRF के 200 से ज्यादा जवान लगे हुए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इस रेस्क्यू अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. आज सुबह मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण भी किया और राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की. सीएम धामी ने पीड़ितों से मुलाकात भी की. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह रेस्क्यू ऑपरेशन के पल पल की जानकारी ले रहे हैं.