scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में चल रही अब आखिरी जंग, देशभर में मजदूरों के लिए हो रही पूजा..जानिए पूरी डिटेल

उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन है. दरअसल मजदूरों तक पहुंचने के लिए की जा रही ड्रिलिंग की राह में एक बार फिर लोहे की रॉड रुकावट बन गई. जिसके बाद एक्सपर्ट को अंदर भेजकर लोहे की रॉड को काटा गया और फिर से ड्रिलिंग शुरू कर दी गई. इन मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस और इलाज के लिए मेडिकल टीम भी तैयार है.

On the 12th day, the ongoing operation to rescue 41 laborers trapped in the Silkyara tunnel in Uttarkashi continues. An ambulance is on standby, prepared to transport these laborers to the hospital as soon as they are safely brought out of the tunnel.