scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: सीएम धामी ने मजदूरों को लगाया गले और बंटे लड्डू, मजदूरों के बाहर आते ही ऐसा रहा माहौल

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू मिशन में सफलता मिल गई है. 41 मजदूरों को बचाने का ये मिशन इसी महीने की 12 तारीख से शुरू हुआ था. पहले देश की टॉप एजेंसियों को इस मिशन में लगाया गया. एक से बढ़कर एक ड्रिलिंग की हाईटेक मशीनें देश के अलग-अलग राज्यों से उत्तरकाशी पहुंचाई गई. इतना ही नहीं, विदेशी एक्सपर्ट की भी मदद ली गई.

The rescue mission to save 41 trapped laborers in the Silkyara Tunnel of Uttarkashi has succeeded. It began on the 12th of this month and involved top agencies and advanced drilling machines from across the country.