scorecardresearch

Mata Vaishno Devi Yatra रविवार से फिर होगी शुरू, श्रद्धालुओं को दी गई ये सलाह, देखें और भी खबरें

भारतीय वायुसेना ने रक्षा मंत्रालय को 114 स्वदेशी राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का प्रस्ताव भेजा है. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा सौदा हो सकता है, जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. इन विमानों का निर्माण भारत में ही फ्रांसीसी कंपनी डसाल्ट एविएशन और भारतीय एयरोस्पेस कंपनियों के सहयोग से होगा, जिसमें 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी उपकरणों का उपयोग किया जाएगा. इस सौदे से आत्मनिर्भर भारत की रक्षा क्षमता मजबूत होगी. एक अधिकारी ने कहा, "ये सौदा दुश्मनों के लिए डर और भारतवासियों के लिए गर्व का दूसरा नाम बनने जा रहा है" दूसरी ओर, पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम आज देश के रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है, जिससे लोगों को यात्रा में सुविधा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम की पहली रेल लाइन का उद्घाटन किया. माता वैष्णो देवी की पावन यात्रा भी 14 सितंबर से दोबारा शुरू हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है. खराब मौसम और मरम्मत कार्य के कारण यात्रा कुछ समय के लिए रुकी हुई थी.