प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुंबई मेट्रो लाइन थ्री के अंतिम चरण का उद्घाटन किया. नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बना है और इसकी क्षमता सालाना 9 करोड़ यात्रियों तक बढ़ाई जा सकेगी. मुंबई मेट्रो लाइन थ्री 33.5 किलोमीटर लंबी है जिसमें 27 स्टेशन हैं. इसका किराया 10 से 70 रुपये के बीच है, जिससे यात्रियों का 3 घंटे का सफर 1 घंटे में पूरा होगा. वहीं, अयोध्या में नौवें दीपोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं. 19 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन में 26,11,101 दीयों से विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है.