scorecardresearch

क्या हुआ जब मुख्यमंत्री योगी के पास जा पहुंचा मच्छर, देखें

दिल्ली हो या यूपी, पंजाब हो या राजस्थान, देश के कई राज्यों में लोग इन दिनों मच्छरों की वजह से परेशान हैं. डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारियों ने लोगों को डरा रखा है. बड़ी तादाद में लोग बीमार है. अस्पतालों में जगह नहीं है. सरकारें भी पूरे दमखम से इलाज मुहैया कराने में जुटी हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो मच्छरों ने जीना मुहाल कर रखा है. लेकिन करें क्या इन मच्छरों का, लाख जतन कर लीजिए, मच्छर आसपास आ ही जाते हैं. दिल्ली में सरकार औऱ नगर निगम सख्त हैं, यूपी में भी प्रशासन सक्रिय है, फॉगिंग की जा रही है, साफ सफाई हो रही है, सख्त नियम बनाए जा रहे हैं, ताकि मच्छरों को रोका जा सके, लेकिन जरूरी है कि हम भी सावधान रहें. अगर घर में या आसपास पानी जमा होने देंगे तो मच्छर पैदा होंगे, और वो हमें बीमार करेंगे. सिर्फ सरकारी इंतजाम से कुछ नहीं होगा. मुस्तैदी और सावधानी ही मच्छरों से बचने का एकमात्र तरीका है. ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लिफ्ट में जाते हुए मुख्यमंत्री योगी के पास भी एक मच्छर चला गया. देखिए उसके बाद क्या हुआ.

Be it Delhi or UP, Punjab or Rajasthan, people in many states of the country are troubled these days due to mosquitoes. Diseases like Dengue Malaria Chikungunya have scared people. A large number of people are sick. There is no room in hospitals. Governments are also engaged in providing treatment with full force. If water is allowed to stagnate in or around the house, mosquitoes will breed, and they will make us sick. Nothing will happen just because of government arrangements. Promptness and caution is the only way to avoid mosquitoes. We are saying this because while going in the lift, a mosquito also went near the Chief Minister Yogi. Look what happened after that.