scorecardresearch

Shani Pradosh क्या है, प्रभाव क्या और जिंदगी में समस्या आ रही हो तो क्या उपाय करें ? जानिए

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय शनि प्रदोष के बारे में बता रहे हैं. पंडित जी के अनुसार अगर आपके साथ बार बार दुर्घटना घट रही हो और आपको चोट पैरों में या हड्डियों में लग रही हो . आपको बार बार दुर्घटना का भय सताता हो और आपका वाहन बार बार ख़राब हो जाता हो. ऐसी दशा में आप शनि प्रदोष को शाम को एक लोहे का छल्ला बाएँ हाथ की मध्यमा अंगुली में धारण करें. इसी दिन सरसों के तेल में देखकर अपनी छाया का दान करें.