scorecardresearch

कब, क्यों और कैसे शुरू हुई रामलीला, जानिए पूरी कहानी

आज से नवरात्र की शुरुआत हो गई है और इसके साथ ही शुरू हो गया है पूरे देश रामलीला का मंचन. यानी मंच पर लौट आई है 'त्रेतायुग' की कहानी. पिछले दो साल कोरोना महामारी की वजह से रामलीला का मंचन नहीं हो सका था लेकिन इस बार कोई बंदिश नहीं है लिहाजा दिल्ली में भी भव्य तरीके से रामलीला के मंचन की तैयारी है.

Navratri has started from today and with this the whole country has started staging Ramlila. That is, the story of 'Tretayug' has returned on the stage. Ramlila could not be staged for the last two years due to Corona epidemic, but this time there is no restriction, so preparations are being made to stage Ramlila in a grand manner in Delhi too.