उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में 12 तारीख से फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू कर दिया गया है. एक तरफ विशेषज्ञों की भारी भरकम टीम ने 41 मजदूरों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है तो वहीं दूसरी तरफ 13 दिनों से जिंदगी की जंग लड़ रहे मजदूरों की सलामती के लिए देश के अलग-अलग मंदिरों में विशेष पूजा भी की गई है.
The ongoing rescue operation to save 41 laborers, trapped in Uttarkashi's under-construction Silkyara Tunnel since the 12th, has resumed. A formidable team of experts is tirelessly working to rescue the laborers, who have been battling for their lives for 13 days.