scorecardresearch

World Heart Day 2022: नहीं लगेगी बीमारी, दिल को युवा रखने के लिए करें ये उपाय

खराब लाइफ स्टाइल की वजह से आज के समय में ECG के चार्ट पर हर किसी की हार्ट वाली लाइन गड़बड़ हो रही है. ऐसे में भागती-दौड़ती जिंदगी और टैंशन के बीच अपने दिल को सेहतमंद रखना जरूरी हो गया है. शहरों में रहने वाले 64 फीसदी लोगों में हार्ट रिस्क की बड़ी वजह गलत लाइफस्टाइल ही है. डॉक्टर्स के मुताबिक आज के दौर में दिल की बीमारी की सबसे बड़ी वजह है लाइफ स्टाइल, जंक फुड, ब्लड प्रेशर, आराम तलबी और डिप्रेशन. लाइफस्टाइल यानी हमारी जीवनशैली जो खराब होती जा रही है. जिसमें जंक फूड, एक्सरसाइज ना करना, शराब और सिगरेट जैसी आदतें हैं. चलिए जानते हैं डॉक्टर्स से जानते हैं कि आखिर दिल को युवा रखने के लिए क्या करें

According to doctors, the biggest cause of heart disease in today's era is lifestyle, junk food, blood pressure, restlessness and depression. Lifestyle means our lifestyle which is getting worse. In which there are habits like junk food, not exercising, alcohol and cigarettes. Let us know from doctors what to do to keep the heart young