scorecardresearch

राजस्थान में बना विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा, तेज रफ्तार हवाओं का भी नहीं होगा असर

उज्जैन में बने महाकाल कॉरिडोर का पहला चरण पूरा हो चुका है और इसका लोकार्पण 11 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. जबकि राजसमंद में बनी दुनिया की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा का अनावरण 6 नवंबर को होने जा रहा है. नाथद्वारा इलाके में बनी ये शिव प्रतिमा दुनिया की 5 सबसे बड़ी शिव प्रतिमाओं से है और भगवान शिव इस प्रतिमा में बैठे हुए नज़र आ रहे हैं. साल 2012 में इस शिव प्रतिमा की नींव रखी गई थी. जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार है. खास बात ये है कि ये विशालकाय प्रतिमा 369 फीट ऊंची है और ये 20 किलोमीटर दूर से भी दिखाई पड़ती है.

The first phase of the Mahakal corridor built in Ujjain has been completed and will be inaugurated by PM Narendra Modi on October 11. Whereas the world's tallest Shiva statue built in Rajsamand is going to be unveiled on November 6.