scorecardresearch

बिहार में 10वीं के छात्रों का अनोखा कारनामा, अब मशीन से होगा गारबेज कंट्रोल

बात साफ सफाई की. हमारे गांव और शहर साफ रहें इसके लिए खूब जागरुकता अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन फिर भी सड़कों पर गंदगी दिखाई देती है. सड़क किनारे डस्टबिन होता है लेकिन लोग कूड़ा फेंकने में लापरवाही बरतते हैं. ऐसे में बिहार के गया के तीन स्कूली छात्रों ने एक अनोखा मशीन बनाया है. जो डस्टबिन में कूड़ा नहीं फेंकने पर अलार्म बजाएगी.

Talk about cleanliness. A lot of awareness campaigns are run to keep our villages and cities clean. But still the dirt is visible on the roads. There are dustbins on the side of the road but people are careless in throwing garbage. In such a situation, three school students of Gaya in Bihar have made a unique machine.