छोटे लड़के आजकल ना केवल बड़े बड़े सपने देख रहे हैं बल्कि अपने सपनों को जमीन पर भी उतार रहे हैं. ऐसे ही एक लड़के की कहानी अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं. ये कहानी है 16 साल के एक लड़के की. ये लड़का गुरुग्राम में रहता है, जिस उम्र में बच्चों का संसार खेलकूद और पढ़ाई लिखाई तक सीमित होता है उस उम्र में ये लड़का कला के संसार में नाम कमा रहा है. इस लड़के ने अवार्ड विनिंग शॉर्ट फिल्म बनाई है और इसका हुनर केवल फिल्मों तक सीमित नहीं है. ये हुनर पेंटिंग के जरिए भी दिखता है. देखें चाय पर चर्चा.
This is the story of a 16 year old boy. This boy lives in Gurugram. This boy is earning a name in the world of art. This guy has made an award winning short film.