scorecardresearch

Zojila Tunnel का 90 फीसदी काम पूरा, लद्दाख के लिए खुलेगी तरक्की की राह, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

पहले बात कश्मीर की. सर्दियों में जब भी बर्फबारी होती है जोजिला पास बंद कर दिया जाता है. नतीजा होता है कि द्रास, करगिल और लद्दाख का संपर्क देश दुनिया से कट जाता है. इसलिए जोजिला दर्रे के पास ही 30 किलोमीटर के सुरंग का निर्माण किया जा रहा है. इससे सभी मौसम में आवाजाही जारी रहेगी. ताजा खबर ये है कि टनल निर्माण का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है.