scorecardresearch

100 मीटर दौड़ में 94 साल की दादी ने जीता गोल्ड, फिनलैंड में लहराया भारत का परचम

94 साल की उम्र में भारत की दादी ने विदेशी सरजमीं पर इतिहास रच दिया है. उम्र के जिस पड़ाव पर लोग खाट पकड़ लेते हैं..उम्र की उन बंदिशों को मात देकर भगवानी देवी ने पदकों की झड़ी लगा दी है. फिनलैंड में आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक चैंपियनशिप में भगवानी देवी ने महज 24.74 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने गोला एवं चक्का फेंक में कांस्य जीते. कुल मिलाकर दादी का दबदबा इस चैंपियनशिप में कायम रहा. उन्होंने गोल्ड मेडल समेत दो पदक जीते. देखें चाय़ पर चर्चा.

In the World Masters Athletic Championship held in Finland, Bhawani Devi won the gold medal by completing the 100-meter race in just 24.74 seconds. Watch the video to know more updates.