कल माघ पूर्णिमा पर पावन स्नान है इस महास्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस कामना के साथ कि पतित पावनी त्रिवेणी में डुबकी लगाएं और क्योंकि मान्यता के मुताबिक आस्था की एक डुबकी उनको पुण्य लाभ देगी. वहीं माघी पूर्णिमा पर होने जा रहे महास्नान से पहले ही शासन-प्रशासन के सामने प्रयागराज और आसपास बन रहे जाम की महाचुनौती भी है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने अधिकारियों को व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने. श्रद्धालुओं से नरमी बरतने के सख्त निर्देश दिये हैं. और साथ ही श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि वो भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिये सिस्टम का सपोर्ट करें