आज काशी में देव दीपावली उत्सव मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर घाटों को यहां 12 लाख दीयों से सजाया जा रहा है. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर पर भी फूलों से सजावट की गई है. देव दीपावली का वर्णन शिव पुराण में मिलता है. मान्यता है कि भगवान शिव ने कार्तिक पूर्णिमा पर ही राक्षस त्रिपुरासुर का नाश किया था. भगवान शिव की जीत का उत्सव मनाने के लिए तब सभी देवी-देवता वाराणसी पहुंचे थे.
Today, the Dev Diwali festival is being celebrated in Kashi. On this auspicious occasion, the ghats are being decorated with 12 lakh lamps. The Kashi Vishwanath temple is beautifully decorated with vibrant flowers.