scorecardresearch

Navratri 2023: देशी-विदेशी फूलों से सजा माता का दरबार, देखें नवरात्रि पर कैसी है Vaishno Devi की रौनक

नवरात्रि के पावन अवसर पर मां वैष्णो देवी के दरबार में उत्सव और उमंग जैसा माहौल है. इस सुखद और भक्तिमय माहौल में श्रद्धालुओं का भी जोश सातवें आसमान पर है. पूरे मंदिर परिसर में जय माता दी का जयघोष गूंज रहा है. त्रिकुटा की पहाड़ियों पर विराजमान आदि शक्ति माता वैष्णो देवी के इस भव्य दरबार की सुंदरता और भी बढ़ गई है. यहां देश-विदेश से लाए गए फूलों से मंदिर की सजावट भी की गई है. इसके साथ ही कटरा से शुरू होने वाली माता रानी की इस पावन यात्रा मार्ग को भी सजाया-संवारा गया है.

On the occasion of Navratri, thousands of devotees visited Shri Mata Vaishno Devi Temple. Watch this show to know more about the story.