scorecardresearch

Magh Mela 2026: बसंत पंचमी के दिन संगम पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, देखिए प्रयागराज से हमारी ये खास रिपोर्ट

आया बसंत...छाया बसंत. जग में देखो शोभा अनंत बिल्कुल आज बसंत पंचमी है. बसंत ऋतु के आरंभ का दिन...इस बेहद पावन दिन को पूरे देश में स्नान दान और पूजा पाठ के साथ मनाया जाता है.. संगम नगरी प्रयागराज में जहां आस्था और विश्वास की बयार बह रही है. क्या साधु क्या संत क्या बच्चा क्या बुजुर्ग हर कोई संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगा रहा है. दूर-दूर से लोग गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं.. प्रयागराज में माघ मेला चल रहा है.माघ मेले के दौरान आज संगम पर स्नान का खास दिन है.