देशभर में करवा चौथ और दिवाली के त्योहारों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बाजारों में मेहंदी लगवाने वालों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं, जहाँ मेहंदी के रेट्स में भी वृद्धि हुई है. इस बार का करवा चौथ बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि ज्योतिष गणना के अनुसार सिद्धि योग और शिववास योग जैसे कई शुभ संयोग बन रहे हैं. मान्यता है कि इन शुभ योगों में की गई पूजा और व्रत से वैवाहिक जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.