scorecardresearch

तमिल फिल्म स्टंटमैन की मौत के बाद Akshay Kumar ने उठाया बड़ा कदम, 700 स्टंटमैन का कराया इंश्योरेंस

रिमझिम बारिश की फुहार, हाथ में गर्मागर्म चाय और साथ में फिल्मों की बात हो जाए तो मज़ा आ जाए. और जब ऐसे शानदार मौसम में कोई गुड न्यूज़ मिल जाए, तो बात बन जाए. ऐसी ही एक खबर हम लेकर आए हैं. फिल्म जगत से, जहां एक्शन का भरपुर डोज़ आपको मिलता है. फिल्मों में एक्शन देख, जितना थ्रिल मिलता है, वो स्टंट्स उतने ही खतरनाक भी होते हैं. इसीलिए ट्रेंड स्टंटमैन उन्हे करते हैं, हाल ही में तमिल फिल्म के सेट पर एक स्टंटमैन की मौत के बाद अक्षय कुमार ने बड़ा कदम उठाया. उन्होंने करीब 700 स्टंटमैन की जिंदगी को सुरक्षित किया है..कैसे ये रिपोर्ट देखिए.