scorecardresearch

कपाट खुलने के बाग Baba Kedar के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, अब बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने का इंतजार, देखिए रिपोर्ट

जिस पल का भक्तों को बेसब्री से इंतजार था वो आज सुबह जब आया, तो वहां पहुंचे हर आम और खास की आस्था देखते ही बन रही थी. केदारनाथ मंदिर के कपाट जैसे ही पूरे विधि विधान के साथ खोले गये, बाबा के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा. हर तरफ भोले नाथ के जयकारों की गूंज है. हर कोई इस पावन घड़ी में बाबा केदार के दर्शन कर लेना चाहता है. बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार और इस बीच वहां डमरू और आर्मी बैंड की धुनों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बनाया हुआ था. सबसे पहले आर्मी बैंड ने बाबा केदार का स्वागत किया और उसके बाद डमरू टीम ने बाबा केदार के स्वागत के लिए खास पेशकश दी और फिर महाराष्ट्र से पहुंची एक टीम ने भी बाबा के स्वागत नृत्य प्रस्तुति दी. केदारधाम से आई इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त आस्था का केदार धाम अद्भुत है, अलौकिक है.