चाय पर चर्चा में आज सबसे पहले बात होगी अयोध्या राम मंदिर की जहां एक बार फिर उत्सवी माहौल बनने लगा है. आज राम दरबार में मूर्तियां स्थापित होने के बाद अब तैयारी प्राण प्रतिष्ठा की शुरू हो गई है. तो जहां साल 2024 में मंदिर के भूतल पर रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. वहीं अब मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार समेत बाकी मंदिरों में भी स्थापित देवी-देवताओं और ऋषि मुनियों की प्रतिमा को 3 से 5 जून तक होने वाली प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है.