scorecardresearch

Gadar-2: गदर-2 के धमाल के बाद अब गदर-3 के लिए बेताब है फैंस, कमाई में तोड़े सारे रिकॉर्ड

गदर-2 के लिए दर्शकों को 22 साल इंतजार करना पड़ा. लेकिन गदर-3 के लिए ऐसा नहीं होगा. क्योंकि खबर ये है कि फिल्म मेकर्स गदर-3 बनाने का मन बना चुके हैं. गदर-2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. फिल्म तेजी से 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने को बेताब है. जाहिर है फिल्म से जुड़ी टीम का जोश आसमान छू रहा है और गदर की अगली कड़ी पर मंथन भी शुरू हो गया है. बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 की सुनामी के बाद फिल्म मेकर्स का जोश हाई है 100 करोड़. 200 करोड़ और अब 300 करोड़ क्लब की तरफ कदम बढ़ा रही है. गदर 2 का बीते 6 दिनों का कलेक्शन 263 करोड़ 48 लाख हो गया है. फिल्म ने बुधवार को इंडिया में 34.50 करोड़ कमाए और इस तरह गदर 2 ने महज 6 दिनों में ही 'द केरल स्टोरी' के 242 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन पछाड़ दिया है ये साल 2023 में 'पठान' के बाद बॉलीवुड के लिए कमाई के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा हफ्ता है.

The audience had to wait 22 years for Gadar-2. But this will not happen for Gadar-3. Because the news is that the filmmakers have made up their mind to make Gadar-3. Gadar-2 has broken all the records of earning. The film is fast desperate to touch the figure of 300 crores.