बेंगलुरु से दिल्ली जा रही विस्तारा एयरलाइंस यूके-814 फ्लाइट हवा में थी कि तभी एक इमरजेंसी अनाउंसमेंट होता है. बताया जाता है कि फ्लाइट में सवार दो साल की बच्ची की हालत अचानक से खराब हो गई है. बच्ची का हाल ही में दिल का ऑपरेशन हुआ था वो सियानोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित है और अचानक फ्लाइट में बेहोश हो गई. बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी लेकिन राहत की बात ये थी कि हवाई जहाज में दिल्ली एम्स के 5 डॉक्टर भी सवार थे.
A two-year-old child on a Vistara flight from Bangalore to Delhi had trouble breathing. Luckily, five doctors on the same flight helped and saved her life. Watch this show to know more.