काशी और उज्जैन के बाद बांके बिहारी मंदिर भी अब कॉरिडोर का आकार लेना वाला है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है. बांके बिहारी के भक्तों के लिए गुड न्यूज ये है कि कॉरिडोर बनने से उन्हें अपने आराध्य के सुलभ दर्शन हो सकेंगे. साथ ही ब्रजधाम में आस्था के एक नए युग की शुरूआत होगी. यहां धार्मिक पर्यटन जोर पकड़ेगा और इलाके में और खुशहाली आएगी.
The Allahabad High Court has given a nod for the development of the Banke Bihari Temple Corridor in Mathura. Watch this show to know more about the story.