scorecardresearch

Braj Raj Utsav: ब्रजरज महोत्सव में दिखी देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति की झलक, देखें नजारा

श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में 14 दिनों का ब्रजरज महोत्सव चल रहा है. जिससे पूरा शहर कृष्णमय हो गया है. कृष्ण की भक्ति में अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. भक्ति और उल्लास से भरी मथुरा इस अवसर पर मीराबाई की जयंती भी मना रही है. स्थानीय सांसद हेमा मालिनी समेत कई बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से ब्रजरज महोत्सव में चार चांद लगा रहे हैं. खुद प्रधानमंत्री भी इस खूबसूरत पल के गवाह बन रहे हैं.

The 14-day long Braj Raj Mahotsav is going on in Mathura, the city of Shri Krishna. Different types of cultural programs are being organized in devotion to Krishna. Mathura, full of devotion and joy, is also celebrating the birth anniversary of Mirabai on this occasion.