बाबा बर्फानी की पवित्र यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भक्तों का पहला जत्था 29 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना होगा. इस यात्रा से पहले सभी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं. मान्यता है कि अमरनाथ गुफा में भगवान शिव हिम शिवलिंग के रूप में विराजमान हैं और यहां गुफा की छत से टपकने वाले पानी से बर्फ का शिवलिंग बनता है.
The countdown for the holy pilgrimage of Baba Barfani has begun. The first batch of devotees will leave for the darshan of Baba Barfani on June 29. All the preparations have also been almost completed before this pilgrimage.