चीन की किरकिरी और टेंशन बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में 254 4 जी मोबाइल टावर्स को ऑपरेशनल कर दिया है. इससे एलएसी के नजदीक कम से कम 70 हजार लोगों को मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल गई है. सरकार के इस कदम से एलएसी के आस-पास रहने वाले लोग बेहद खुश हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने बॉर्डर एरिया के लिए 4800 करोड़ का वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू किया है जिसके तहत एलएसी के नजदीक 2967 गांवों को चिन्हित किया गया है. इन गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है.
Over 250 new 4G towers have become operational in villages of Arunachal Pradesh. Over 70 thousand people near LAC will now get internet connectivity. Watch this show to now more about this story.