scorecardresearch

फिल्मी दुनिया में आर्यन खान का डेब्यू, Bads of Bollywood Netflix पर हुई रिलीज

सबके जेहन में ये सवाल है कि क्या आर्यन अपनी पहली परीक्षा में पास होंगे और क्या उनकी सीरीज लोगों को पसंद आएगी. ये सवाल इसलिए क्योंकि प्रमोशन खत्म हो चुका है और पिक्चर शुरु हो चुकी है और साथ ही अब लोगों के रिएक्शन आने भी शुरु हो रहे हैं. बैड्स ऑफ बॉलीवुड अब दर्शकों के हवाले है और कुछ ही घंटों के बाद इस सीरीज को लेकर शुरुआती रुझान भी आ जाएंगे. लोग बड़ी बेसब्री से इस सीरीज का इंतजार कर रहे थे. फिलहाल ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. और कहा जा है कि हर एपिसोड के बाद ये सीरीज नए नए मोड़ ले रही है. यही नहीं जितने भी कैमियो इस सीरीज में है. उन्होने भी इस सीरीज को इंटरेस्टिंग बना दिया है.