scorecardresearch

शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे परिवारवाले, Ambulance को लगा Speed Breaker का झटका और लौट आई सांसें... समझिए पूरा मामला

सबसे पहले बात ज़िंदगी की जीत की. किस्सा महाराष्ट्र के कोल्हापुर का है जहां एक बुजुर्ग को स्पीड ब्रेकर के झटकों से नई ज़िंदगी मिली. ये खबर सोशल मीडिया पर भी सुर्खियां बटोर रही है. बेशक ये खबर हैरान करने वाली है. लेकिन कोल्हापुर के 65 साल के पांडुरंग तात्या वारकरी के साथ ये चमत्कार हुआ है. परिवार का कहना है कि पांडुरंग की सांसें थम गई थीं. जब अंतिम संस्कार के लिए परिवार पांडुरंग को ले जा रहा था. तब रास्ते में पांडुरंग की सांसें लौट आई. परिवार का कहना है कि ये सब रास्ते में पड़ने वाले गड्ढ़ों और स्पीड ब्रेकर की वजह से हुआ.