नए साल 2026 के पहले दिन भारत भर के मंदिरों और शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. वाराणसी के काशी विश्वनाथ, उज्जैन के महाकाल, और अयोध्या के राम मंदिर व हनुमान गढ़ी में लाखों भक्तों ने दर्शन किए. अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पर एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने जानकारी दी कि हनुमान गढ़ी को तीन सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें प्रवेश, दर्शन और निकास की अलग-अलग व्यवस्था है. उज्जैन में मंदिर प्रशासन ने लगभग 8 से 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई है. वहीं, माता वैष्णो देवी के दरबार में 31 दिसंबर की रात तक 45,000 से अधिक भक्त पहुंच चुके थे. गुजरात के अंबाजी शक्तिपीठ में विश्व कल्याण के लिए तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद शिरडी, मुंबई के सिद्धिविनायक और जगन्नाथ पुरी जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों का उत्साह बना रहा. प्रयागराज में 3 जनवरी से शुरू होने वाले माघ मेले की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं.