scorecardresearch

Avatar Fire And Ash: जेम्स कैमरून की अवतार 3 हुई रिलीज, जानिए धुरंधर की आंधी में इस फिल्म को लेकर कैसा है दर्शकों का रिस्पॉन्स

'टाइटैनिक' जैसी कल्ट फिल्म बनाकर दुनियाभर के सिनेप्रेमियों को नया अनुभव देने वाले जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार फायर एंड एश' आज दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. इसे इत्तेफाक कहें या कुछ और क्योंकि 28 साल पहले आज के ही दिन यानी 19 दिसंबर को लियोनार्डो डिकैप्रियो की 'टाइटैनिक' रिलीज हुई थी और अब आज 'अवतार' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म रिलीज हुई है.