scorecardresearch

Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के लिए सज-संवर रही अयोध्या, देखें कैसा है उत्साह और कैसी हैं तैयारियां

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए अयोध्या सज-संवरकर तैयार है. इस महाआयोजन को लेकर अयोध्या के लोगों का उत्साह देखते ही बनता है. राम नगरी में अतिथियों के स्वागत-सम्मान की भी जबरदस्त तैयारियां हो रही हैं. यहां के आमजन, संत और कारोबारी, इस महाआयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं.अभी से अयोध्या उत्सव के तमाम रंगों से सजी है. जैसे-जैसे भव्य मंदिर आकार ले रहा है अयोध्यावासियों का दिल मानो आस्था-उमंग और जोश से भर गया है.

Ayodhya is gearing up for the upcoming Pran Pratishtha Mahotsav. The city is buzzing with excitement as its residents eagerly anticipate this grand event. Extensive preparations are underway to extend a warm welcome to the guests.