scorecardresearch

Ram Darbar Pran Pratishtha: राम दरबार सहित कई मंदिरों में हुई प्राण प्रतिष्ठा, सीता के साथ विराजे राजा राम, CM Yogi रहे मौजूद

गंगा दशहरा के शुभ दिन पर अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे. मकराना पत्थर से निर्मित इन मूर्तियों में श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी विराजमान हैं. मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे के अनुसार पत्थर अंदर से इतना कड़क है कि उसमें टन टन की आवाज़ आती है. श्रीनगर में 326 अग्निवीर भारतीय सेना में शामिल हुए हैं, इनमें से कुछ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' में भी भाग लिया था. अभिनेत्री हिना खान ने रॉकी जायसवाल से विवाह किया है और लिखा, "हम दोनों अलग दुनिया से हैं, लेकिन हम दोनों ने अपना अलग यूनिवर्स बनाया है." गुजरात के भुज में 'ऑपरेशन सिंदूर' की याद में 'सिंदूर वन' पार्क बनेगा और रेलवे तत्काल टिकट के लिए ई-आधार को अनिवार्य कर रहा है.