scorecardresearch

Dhirendra Shastri: राजधानी में लग रहा बाबा बागेश्वर का दरबार, जानें पूरा शेड्यूल

यूं तो बाबा बागेश्वर का दिल्ली दरबार कल से शुरु होगा लेकिन आज भव्य और दिव्य कलश यात्रा के जरिये इस कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया. ये कार्यक्रम 8 जुलाई यानी शनिवार तक आयोजित होगा. आज इसकी शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा करेंगे. ये हनुमान कथा तीनों दिन, शाम 4 से 8 बजे तक होगी. शुक्रवार को ही उनका दिव्य दरबार भी लगेगा यानी जिसमें श्रद्धालु सवाल पूछ सकेंगे.

Bageshwar Dham Dhirendra Shastri's grand program is all set to begin tomorrow. This program will be held till July 8, Saturday. Watch this show to know more.