उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी हो गई है और उन्हें मेडिकल चेकअप के बाद ऋषिकेश के एम्स में शिफ्ट कर दिया गया है. सभी मजदूर ठीक हैं, किसी को कोई परेशानी नहीं है. कहा जा रहा है कि मजदूरों का सफल रेस्क्यू बाबा बौखनाग की कृपा से हुआ है. दरअसल उत्तरकाशी के सिलक्यारा में जिस जगह टनल बन रही है उसके ऊपर के जंगलों में बाबा बौखनाग का मंदिर था. जिसे टनल के निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया था. टनल के मुहाने पर जब बाबा के मंदिर की दोबारा स्थापना हुई, पूजा पाठ शुरु हुआ. तब जाकर रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हुआ.
The laborers who were trapped in the Uttarkashi tunnel have been safely rescued. It is believed that the success of the rescue operation came after the establishment of a temporary temple of Baba Baukh Nag outside the tunnel.