scorecardresearch

Baisakhi 2023: देशभर के गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें शहर-शहर कैसी है बैसाखी की रौनक

आज पूरे देश में बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मानाया जा रहा है. खुशहाली के इस पर्व पर गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिख रही है. लोग एक दूसरे को बैसाखी की बधाइयां दे रहे हैं. पंजाब के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में बैसाखी का ये त्योहार पूरे जोश के साथ मनाया जा रहा है. सुबह से ही पंजाब समेत देश के हर कोने में गुरुद्वारों में दर्शन, मत्था टेकने, अरदास और कीर्तन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है.

The festival of Baisakhi is being celebrated all across the country today. Take a look at the visuals of celebration.