आज चाय पर चर्चा में जिक्र उस रामायण का होगा. जो एक्टर रणबीर कपूर वाली रामायण नहीं बल्कि AI वर्जन वाली 'रामायण सीरीज' है, जिसका हाल ही में AI वर्जन वाला ट्रेलर लॉन्च हुआ, तो सोशल मीडिया पर छा गया है..इस AI रामायण सीरीज को अब तक की सबसे एडवांस सीरीज बताया जा रहा है.