ऐसा मौका कम आता है जब फिल्मों की दुनिया में दो मेगा बजट की फिल्में आमने सामने होती हैं. और इन दोनों फिल्मों के फैन्स का जोश सड़क से थिएटर तक नजर आता है. बड़े लंबे इंतजार के बाद दो मेगा बजट की फिल्में पर्दे पर हैं. वॉर-2 पर्दे पर आ चुकी है. साथ ही रजनीकांत की कुली भी रिलीज हो चुकी है...इन दोनों फिल्मों को लेकर क्रेज किस कदर है इसे इसी बात से समाझा जा सकता है कि दोनो के फैन्स झूमते गाते नजर आ रहे हैं...