scorecardresearch

Bollywood को मिला नया 'प्रेम', Sooraj Barjatya की अगली फिल्म में प्रेम के किरदार में दिखेंगे आयुष्मान... देखिए रिपोर्ट

आज 'चाय पर चर्चा' में सबसे पहले जिक्र उस किरदार के नाम का जिसका राजश्री प्रोडक्शंस से बेहद पुराना नाता रहा है. 'प्रेम', ये नाम आपको भी सलमान खान की याद जरूर दिला रहा होगा. लेकिन बड़े पर्दे पर प्रेम का फ्रेम अब बदलने जा रहा है. खबर ये है कि मशहूर फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने अपने अगले फैमिली ड्रामा के लिए नया ‘प्रेम’ खोज लिया है. तो सलमान की जगह कौन एक्टर अब इस फेमस किरदार को निभाएगा. चलिए आपको बताते हैं.