scorecardresearch

5 महीने बाद खुला Leh-Manali Highway, जानिए सुरक्षा और पर्यटन के लिहाज से कितना अहम है ये राजमार्ग

पांच महीनों तक देश से कटे राजमार्ग को बहाल कर दिया गया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन यानी बीआरओ के जवानों ने दिन रात की कड़ी मेहनत के बाद मनाली लेह राजमार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया है. रणनीतिक रूप से अहम दुनिया के इस सबसे ऊंचे राजमार्ग को बीआरओ ने रिकॉर्ड 47 दिनों में बहाल कर दिया. नवंबर के महीने में भारी बर्फबारी की वजह से इस राजमार्ग को बंद कर दिया गया था.

Manali-Leh National Highway has been opened by the Border Roads Organisation (BRO). The highway was closed since November last year following snowfall. Watch this show to know more.