scorecardresearch

Cannes Film Festival 2025: कान्स 2025 की आज से शुरुआत, ऐश्वर्या राय समेत कई भारतीय सेलेब्स बिखेरेंगे जलवा

इस बार के कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिये कुछ नई गाइडलाइंस तैयार की गई हैं जिनको फॉलो करना वहां पहुंचे लोगों के लिये जरूरी है. मसलन कान्स में न्यूडिटी और ओवरसाइज्ड ड्रेस पर बैन है. यानि ड्रेस कोड पर इस बार ज्यादा फोकस किया जा रहा है जिसके तहत फ्रेंच रूल्स और फैशन की गरिमा के हिसाब से ही ड्रेस कोड ऑप्ट किया जाए. इस नए ड्रेस कोड को लेकर आयोजकों का कहना है कि उनका मकसद फैशन कंट्रोल में करना बिल्कुल नहीं है. दरअसल भारी भरकम आउटफिट्स और बड़े गाउन कैरी करना इतना आसान नहीं है जो मेहमानों के लिये परेशानी का सबब बन जाता है और ऐसे में थिएटर में इन भारी भरकम कपड़ों को संभालना, उन्हें कैरी करना बेहद मुश्किल हो जाता है. यानि जितना बड़ा गाउन होगा. उतना ही रेड कारपेट पर वॉक करना स्लो रहेगा.