scorecardresearch

Dev Deepawali 2025: काशी में देव दीपावली की धूम, देखिए गुरु पर्व का उल्लास और धन-समृद्धि के अचूक ज्योतिष उपाय

काशी में देव दीपावली का महापर्व भव्यता के साथ मनाया गया, जहाँ गंगा के घाट लाखों दीयों से रोशन हुए. इस वर्ष यह आयोजन 'ऑपरेशन सिंदूर' में शहीद हुए जवानों को समर्पित था, जिनके परिवारों को सम्मानित किया गया. चेत सिंह घाट पर 'काशी कथा' नामक 3डी लेजर शो में शिव-पार्वती विवाह और भगवान बुद्ध के उपदेशों को जीवंत किया गया. इसी के साथ, गुरु नानक जयंती का प्रकाश पर्व भी पूरे उल्लास के साथ मनाया गया, जिसकी रौनक मथुरा के विश्राम घाट और गुरुद्वारों में भी दिखी.