scorecardresearch

14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर Film Kuli और War 2 की होने वाली है महाटक्कर, कौन किस पर पड़ेगा भारी? देखिए रिपोर्ट

चाय पर चर्चा में आज सबसे पहले बात फैन्स की धड़कनें बढ़ाने आ रही दो फिल्मों से कर रहे हैं. क्योंकि वो दिन करीब आ गया है जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतज़ार था. कल बॉक्स ऑफिस पर होने जा रही है कुली और वॉर टू की महा टक्कर. एक तरफ फैन्स का जोश बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ मंदिरों में इन फिल्मों की कामयाबी के लिए पूजा अर्चना का दौर जारी है. रजनीकांत के फैन्स तो थलाइवा की इस फिल्म को सुपर हिट होते देखना चाहते हैं. अब देखना है कि दिनों फिल्मों में से कौन किस पर भारी पड़ती है.