देश भर में गणेश उत्सव की धूम है, जिसकी झलक 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम में भी दिखी. मुंबई से लेकर पुणे तक, सलमान खान, सचिन तेंदुलकर, हेमा मालिनी और सोनू सूद जैसे सितारों के घरों में गणपति बप्पा का स्वागत किया गया. मुंबई के लालबाग के राजा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ है, जहाँ दान का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है. जयपुर के मोती डुंगरी गणेश मंदिर में पहली बार एआई कैमरों की निगरानी में 14 लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन किए. हैदराबाद में जंगल थीम पर बना पंडाल और कोलकाता में तैयार 1100 किलो का मोदक आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. सहारनपुर में 1904 मॉडल की रॉयल रॉयस रेप्लिका कार पर गणपति की शोभायात्रा निकाली गई, तो वहीं पंडालों में ऑपरेशन सिंदूर और मेक इन इंडिया जैसी देशभक्ति की झलक भी दिखी.